उत्तर प्रदेश सरकार समाज कल्याण विभाग द्वारा UP Scholarship कि शुरुआत कि गई है योजना का मुख्य उदेश्य छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिससे छात्र अपनी शिक्षा को बिना किसी आर्थिक कठनाई के प्राप्त कर सके।

छात्रवृति योजना का लाभ प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मुख्य रूप से दी जाती। इस योजना के अंतर्गत 9वीं-12वीं, स्नातक (बीए, बी.कॉम, बी.टेक, बीबीए), स्नातकोत्तर (एमए, एम.टेक, एलएलएम), डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक, आईटीआई, कंप्यूटर/मेडिकल) और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति शामिल है।

UP Scholarship Today News: उत्तर प्रदेश सरकार, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्री मेट्रिक और मैट्रिक छात्रवृत्ति में भाग लेना चाहते हैं, वे 01 जुलाई 2024 से अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी स्कॉलरशिप 2024-25 आवेदन, आवेदन स्थिति, भुकतान स्थिति यहाँ पर जान सकते है। उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से यूपी मे नवीनतम पाठ्यक्रम के लिए एडमिशन लिया है वह यूपी स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए OTR (One time Registration) रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन आवेदन 02/07/2025 से अंतिम तिथि तक कर सकते है।

UP-Scholarship

UP Scholarship Lastest Update

उत्तर प्रदेश छात्रवृति योजना सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन फ्रेश आवेदन और रिन्यूअल करने वाले छात्रों का यूपी स्कॉलरशिप का पैसा आना शुरू हो गया है। Scholarahip Status को निचे चैक कर सकते है।

यूपी स्कॉलरशिप 2025-26 नवीनतम सत्र मे छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी छात्र -छात्राएं 2 जुलाई 2025 मे ऑनलाइन आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

Update soon.

यूपी छात्रवृति 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज:

यूपी स्कॉलरशिप के लिए फ्रेश (Fresh Candidate) ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार उल्लेखित है –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार फोटो 
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र 
  • बैंक खाता नंबर 
  • हाईस्कूल की मार्कशीट
  • वोटर आईडी इत्यादि ।
Document required for Up scholarship PDF linkClick here 

आवेदन प्रक्रिया -

अगर आप वर्तमान उत्तर प्रदेश मे किसी भी पाठ्यक्रम के लिए अध्ययन कर रहे है और यूपी स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेना लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। यूपी स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जुलाई 2025 से आवेदन की अंतिम तिथि तक कर सकते है ।

UP Scholarship आवेदन प्रक्रिया को कुल 2 भागो मे बांटा गया है पहला Fesh Candidate और दूसरा Renewal Candidate दोनों की बारे मे आपको सरल भाषा मे निचे जानकारी दी गई ।

Fresh Registration 2025

यूपी स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए निचे महत्वपूर्ण तिथि नीचे अंकित है –

UP Scholarship Registration 2025-26: महत्वपूर्ण तारीखें 

प्रक्रिया  तिथि
यूपी स्कॉलरशिप 2025-26 आवेदन शुरू होने की तिथि 02/07/2025
यूपी छात्रवृति आवेदन की अंतिम तिथि 30 October 2025
आवेदन फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि 31/10/2025
कॉलेज में हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 4 November 2025
करेक्शन तिथि 18 November to 21 November 2025

अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी है और आप यूपी छात्रवृति के लिए पहली बार आवेदन (Fresh Apply) कर रहे है तो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।Registration प्रक्रिया को निचे स्टेप्स वाइस बताया गया है ।

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग, यूपी स्कॉलरशिप कि आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर विजिट करे।
  • इसके बाद up scholartship gov in पोर्टल पर आने के बाद मेनू बार मे “Student” विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे
  • अब आपकी स्क्रीन पर तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से “New Registration” विकल्प का चयन करे।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर SC, ST, General और OBC, एवं Minority श्रेणी बॉक्स दिखाई देंगे, जिसमे अपनी कास्ट के अनुसार सभी पाठ्यक्रम के लिंक दिखाई देंगे, जिसमे अपने पाठ्यक्रम के अनुसार लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया विंडो मे Registration Form खुल जायगा, जिसमे आपको अपना जिला, शिक्षण संस्थान, जाति या समूह, धर्म, छात्रा का नाम, माता और पिता का नाम, जन्म दिनांक, हाई स्कूल उत्तीर्ण वर्ष, हाईस्कूल अनुक्रमांक, शिक्षण संस्थान का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और पासवर्ड आदि विवरण दर्ज करना होगा।
  • UP Scholarship Registration form
  • आपके द्वारा दर्ज किए गए विवरण को एक बारे जाँच करने के बाद निचे “Submit” बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे ।
  • इस तरह आपका यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जायगा। और आपकी रजिस्ट्रेशन कि रसीद खुल जाएगी।
  • रजिस्ट्रेशन रसीद मे रजिस्ट्रेशन नंबर, जिला, शिक्षण संस्थान, जाति या समूह, धर्म, छात्रा का नाम, माता और पिता का नाम, जन्म दिनांक, अनुक्रमांक आदि विवरण दिखाई देगा। तथा print लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके प्रिंट आउट निकाल सकते है ।

लॉग इन प्रक्रिया

समाज कल्याण विभाग कि आधिकारित वेबसाइट के माध्यम से user id का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा, इसके बाद आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया नीचे देखे –

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृति पोर्टल के आधिकारित वेबसाइट पर जाए, तथा “स्टूडेंट” विकल्प पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Fresh Login और Renewal login विकल्प दिखाई देगा, जिसमे अगर आपने पहली बार रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको फ्रेश लॉग इन ऑप्शन का चुनाव करना होगा ।
  • UP Scholarship Login
  • अथवा
  • अगर आपने पिछले सत्र मे छात्रवृति के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और अब पुनः आवेदन करना चाहते है तो Renewal Login ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
  • अतः अपने अनुसार फ्रेश या रिन्यूअल लॉगिन का चयन करे।
  • इसके बाद अपने अनुसार qउत्तर प्रदेश मे स्कूल, कॉलेज, संस्थान या विश्वविद्यालय में नामांकित पाठ्यक्रम का चुनाव करे
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक Login page खुल जायगा, जिसमे Registration number और password एवं सुरक्षा कोड डाले ।
  • UP Scholarship Login Window
  • अब निचे स्क्रॉल करने पर निचे “Submit” बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर UP Scholarship Application Form खुल जायगा, जिसमे आवश्यकता अनुसार मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करे
  • इसके बाद सभी आवश्यकता मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, आय प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेज को अपलोड करे।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन फॉर्म को रिव्यु करे तथा अंत मे आवेदन फॉर्म को submit कर दे
    अब “सस्था मे जमा करने हेतु प्रिंट करे” विकल्प पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट नकाल के अपनी सस्था मे जमा कर दे ।

UP Scholarship Status 2024-25 कैसे करे?

यूपी स्कॉलरशिप आवेदन स्थिति Registration Number/ Application Number और password कि सहायता से Login करके यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2025 चैक कर सकते है। आवेदन स्थिति को चैक करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे।

सबसे पहले उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग, यूपी छात्रवृति कि ऑफिसियल वेबसाइट – scholarship.up.gov.in पर विजिट करे ।

अब आपके डिवाइस मे “छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश” वेबसाइट खुल जायगी।

उत्तर छात्रवृति पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद “Student” विकल्प पर क्लिक करे ।

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे पहला विकल्प “Registration”, दूसरा विकल्प “Fresh Login” और तीसरा विकल्प “Renewal Login” इत्यादि। यहाँ पर आपको निचे तीनो विकल्पो के बारे मे निचे जानकारी दी गई है।

Registration: इस विकल्प कि सहायता से आप उत्तर प्रदेश छात्रवृति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Fresh Login: इस विकल्प का उपयोग जो छात्र यूपी स्कॉलरशिप के लिए पहली बार आवेदन कर रहे है वह अभ्यर्थी इस विकल्प का चुनाव करे। इस विकल्प का चुनाव करने पर आपकी स्क्रीन पर 4 नये विकल्प दिखाई देगा, जिसका उल्लेख निम्नलिखित है –

  • Prematric Student Login: इस विकल्प का चयन केवल कक्षा 9वी और 10वी (प्री-मेट्रिक) मे पढ़ने छात्र करे।
  • Intermediate Student Login: इस विकल्प का चयन कक्षा 11वी और 12वी (पोस्ट मेट्रिक) पढ़ने छात्र करे ।
  • Postmatric Other Than Inter Student Login: इस विकल्प का उपयोग शिक्षण सस्थान मे प्रवेश या कोई डिप्लोमा करने वाले छात्र चुन सकते है ।
  • Postmatric Other State Student Login: इस विकल्प का उपयोग उत्तर प्रदेश के अलावा किसी अन्य राज्य से आवेदन करने वाले छात्र चुनाव करे।

Renewal Login: अगर आपने गत वर्ष मे किसी पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपको इस विकल्प का चयन करना होगा, इसके बाद कुल 4 विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से अपने पाठ्यक्रम को चुनना होगा।

Note: आपने फ्रेश लॉग इन और रिन्यूअल लॉग इन दोनों मे से किसी एक विकल्प का चुनाव करते हुए 4 विकल्प मे से अपने पाठ्यक्रम का चुनाव करे।

अब अपने पाठ्यक्रम को चुनने के बाद उस लिंक पर क्लिक करे, इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायगा।

इसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन के दौरान दर्ज कि गई कुछ समान्य जानकारी पूछी जाएगी, जेसे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म दिनांक, पासवर्ड इत्यादि ।

इसके बाद अपनी User id और password एवं सुरक्षा कोड़ को दर्ज करने करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करे ।

अब आपकी स्क्रीन पर अपना डैशबोर्ड/ प्रोफाइल लोगी इन हो जाएगी । यहाँ पर आपको अपनी सभी जानकारी दिखाई देगी जो आपने आवेदन करते समय दर्ज की गई थी।

इसके बाद मेनू बार मे क्लिक करते हि आप “Check Current Statsu” बटनपर क्लिक करे।

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया विंडी खुलेगा, जिसमे आप अपनी यूपी स्कॉलरशिप स्टैट्स 2025 को चैक कर सकते है और अनुमान लगा सकते है कि आपके स्कॉलरशिप का पैसा कब आएगा।

Up Scholarship Registration Password रिसेट (forgot) कैसे करे?

यदि आप पासवर्ड भूल गए हों तो निम्नलिखित चरणों को पूरा कर अपना यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन पासवर्ड पुनः सेट (reset) कर सकते हैं।

  • उत्तर प्रदेश छात्रवृति पंजीकृत पासवर्ड को प्राप्त करने के लिए समाज कल्याण विभाग कि वेबसाइट पर विजिट करे 
  • होम पेज पर “स्टूडेंट” विकल्प पर क्लिक करे 
  • अब अपना फ्रेश या रिन्यूअल लॉगिन मे से अपने पाठ्यक्रम के अनुसार विकल्प का चुनाव करे 
  • आपकी स्क्रीन पर “Login” पेज खुल जायगा 
  • अब यहाँ पर “Forgot password” का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे 
  • अब आप कुछ सामान्य जानकारी पूछी जायगी, पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करे 
  • अब आपको “पुनः पासवर्ड प्राप्त करे” विकल्प पर क्लिक करे 
  • अब आपकी स्क्रीन पर यूपी स्कॉलरशिप लॉग इन का नवीनतम पासवर्ड खुल जायगा ।

Aadhar Seeding क्या है?

विभिन्न डीबीटी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए बैंक खाते में आधार सीडिंग एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है ताकि वे खाते में डीबीटी लाभ प्राप्त कर सकें। चूंकि छात्रवृत्ति योजनाओं, निर्माण श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं का भुगतान केवल आधार से जुड़े बैंक खाते के माध्यम से किया जा रहा है, इसलिए लाभार्थियों के आधार नंबर को बैंक और एनपीसीआई मैपर में उनके खाता नंबर के साथ जोड़ना आवश्यक है।

Help line

Email id: upscholarship11@gmail.com

विभाग मोबाइल न.समय 
समाज कल्याण विभाग 0522-3538700 09:30 AM से 06:00 PM
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग18001805131 09:30 AM से 06:00 PM
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग0522-2286150 09:30 AM से 06:00 PM

When will the online applications start for up scholarship session 2025-26?

Ans. UP Scholarship for session 2025-26 for class 9 to 12 can apply online from 2nd July 2025, and for all others from 10th July 2025 till the last date.

यूपी स्कॉलरशिप वित्तीय वर्ष 2024-25 का पैसा कब आएगा?

Ans. उत्तर प्रदेश सरकार, समाज कल्याण विभाग आधिकारित नोटिस के अनुसार यूपी स्कॉलरशिप वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2025 को समाप्त हो गया है जिसमे SC, ST, OBC, General और Minority श्रेणी के छात्रों का पैसा pfms के माध्यम से बैंक खाते मे डाला गया। छात्रवृति से वंचित छात्रों का पैसा 30 जुलाई 2025 तक आने की उम्मीद है। SC, ST श्रेणी के छात्रों ने 31/03/2025 तक आवेदन किया है उनको छात्रवृति का लाभ 21 जून 2025 से 30/07/2025 तक मिलेगा ।

UP Scholarship helpline / complaint number?

Ans. यूपी स्कॉलरशिप हेल्पलाइन नंबर 18001805131 और छात्रवृति सम्बंधित शिकायत 1076 पर दर्ज कर सकते है अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारित वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर विजिट करे।

UP Scholarship online registration 2025-26 start date?

Ans. 2 July 2025.

UP Scholarship Online Apply last date 2025-26?

Ans. 12 December 2025.

यूपी स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगें?

Ans. यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2024 से आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 रखी गई थी। अब उत्तर प्रदेश छात्रवृति नवीनतम सत्र 2025-26 के लिए रजिस्ट्रेशन 02/07/2025 से कर सकते है और अपना आवेदन पत्र को अंतिम तिथि तक जमा कर सकते है।

यूपी स्कॉलरशिप 2024-25 2nd installment का पैसा कब आएगा?

Ans. उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा यूपी छात्रवृति 2nd installment का पैसा SC, ST श्रेणी के छात्रों का 2 मई 2025 को जारी । जिनका नहीं आया है उनका जल्द ही जारी किया जाएगा ।