PFMS UP Scholarship Status कैसे चैक करे

Pfms Up Scholarship Status: यूपी स्कॉलरशिप कि स्थिति PFMS (Public financial management system) पोर्टल के माध्यम से चैक कर सकते है । पीएफएमएस पोर्टल का उपयोग करके स्कॉलरशिप स्थिति और अन्य सरकारी योजनाओ कि भुकतान स्थिति को ट्रैक करने के लिए विकसित किया गया है यहाँ पर up scholarship status को आसानी से चैक किया जा सकता है। 

आज हम यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस को pfms से कैसे चैक कर सकते है इसके बारे मे आपको बताएगे। जो छात्र-छात्रा उत्तर प्रदेश सरकार, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित up scholarship योजना सत्र 2024-25 के लिए अपने 9th, 10th, 11th, 12th, BA, B.Ed, BSC, B.Com, iti, Deled, llb आदि किसी भी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन पत्र जमा किया है वह सभी छात्रा अपना यूपी स्कॉलरशिप स्थिति (Status) को चैक करना चाहते है। यहाँ पर अपनी स्थिति चैक करने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी निचे उपलब्ध है।

UP Scholarship Status 2024-25

समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश, राज्य मे निवास करने वाले छात्रों के लिए प्री-मेट्रिक और पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना कि शुरुआत कि गई। योजना मे भाग लेने वाले सभी छात्र अपनी स्कॉलरशिप स्थिति को PFMS के माध्यम से आधिकारित वेबसाइट pfms.nic.in पर जाकर चैक कर सकते है। यहाँ पर केवल उन्ही छात्रों का आवेदन स्थिति दिखाई देगा, जिन्होंने छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली कि ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा किया है।

Scholarship Status Overview

विभाग का नाम समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश
योजना यूपी स्कॉलरशिप
सत्र 2024-25
स्कॉलरशिप का नाम प्री-मेट्रिक और पोस्ट मेट्रिक
श्रेणी स्कॉलरशिप
लोकेशन उत्तर प्रदेश
आधिकारित वेबसाइट scholarship.up.gov.in

Lastest Update

यूपी छात्रवृति सत्र 2024-25 के लिए आवेदन करने वाले जनरल, OBC, Sc, St और minority श्रेणी के सभी छात्रा जिन्होंने अपना आवेदन किया है उनका कुछ छात्र को छात्रवृति का लाभ मिल चूका है परतु कुछ ऐसे छात्र जिन्होंने यूपी स्कॉलरशिप के लिए दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 मे आवेदन किया है इसमें कुछ ऐसे छात्र है जिनका पैसा उनके बैंक खाते मे डाल दिया गया है परन्तु जिनका पैसा अभी तक नहीं आया है नवीनतम अपडेट के अनुसार 30 अप्रैल 2025 तक उनके बैंक खाते मे डाल दिया जायगा।

PFMS से UP Scholarship Status 2025 कैसे चैक करें?

सबसे पहले pfms से स्कॉलरशिप स्टेटस चैक करने के लिए सार्वजनिक वित्तीय प्रणाली कि आधिकारित वेबसाइट https://pfms.nic.in पर विजिट करे

पोर्टल के होम पेज आने के बाद Menu बार पर क्लिक करे, और Payment Status विकल्प पर क्लिक करे।

अब आपकी स्क्रीन पर स्टेटस से सम्बंधित सभी विकल्प दिखाई देने लेगेंगे, जिसमे “KNOW YOUR PAYMENT” विकल्प पर क्लिक करे

Know Your Payment

अब आपकी स्क्रीन पर स्टेटस चैक करना वाला पेज खुल जायगा, जिसमे दो विकल्प दिखाई देने लगेगा जो निम्नलिखित है –

  • beneficiary Status
  •  Payment Status

PFMS UP Scholarship Status

अपने अनुसार स्टेटस का चुनाव करते हू राइट साइड विकल्प मे Any Other external link पर क्लिक करे

यहाँ पर मे आपको पेमेंट स्टेटस चैक करने के बारे मे बता रहा हू

अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और सुरक्षा कोड़ को डालकर “सबमिट” बटन पर क्लिक करे

अंत आपकी स्क्रीन पर यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस खुल जायगा।

PFMS Scholarship Status Check link

जिन छात्रों ने यूपी स्कॉलरशिप के लिए किसी भी पाठ्यक्रम के आवेदन पत्र को जमा किया है वह छात्र अब अपना स्कॉलरशिप स्थिति को चैक करना चाहते है स्कॉलरशिप स्टेटस चैक करने का सीधा लिंक निचे उपलब्ध कराया गया है जिसकी सहायता से आप आसानी से अपना स्टेटस को चैक कर सकते है। और अपने स्टेटस कि पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है ।

Important Link

Events Important link
Up scholarship beneficiary status Check link Click here
Up Scholarship Payment status Check link Click here
Scholarship Application Status link Click here
Home scholarships.up.in

Leave a Comment