UP Bed Scholarship फ्रेश / नवीनीकरण (Renewal) आवेदन, स्टेटस 2025

UP Bed Scholarship 2025: यूपी मे अध्ययन करने वाले सभी छात्र जिन्होंने राज्य bed पाठ्यक्रम के लिए सत्र 2025-26 मे अपना प्रवेश लिया है परन्तु उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे आने वाली आर्थिक समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य मे यूपी बीएड छात्रवृति योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के लिए समाज कल्याण विभाग, उतर प्रदेश द्वारा बीएड छात्र सत्र 2025 के लिए 10 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिए गए है । वे अभ्यार्थी जो छात्रवृति का लाभ लेना चाहते है वे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दे। यहाँ पर आप यूपी बीएड छात्रवृति आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज इत्यादि के बारे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Up bed scholarship

यूपी मे 2 साल का बीएड (Bachelor of Education) कोर्स करने वाले सभी छात्र छात्रवृति (Scholarship) के लिए समाज कल्याण विभाग की आधिकारित वेबसाइट – scholarship.up.gov.in पर OTR और Registration संख्या से लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । बीएड स्कॉलरशिप नया आवेदन करने के लिए सबसे पहले ओटीआर और न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा आप पिछले सत्र मे आवेदन किया है तो आप Bed 2nd Year Renewal कर सकते है।

Bed Scholarship Overview

Name UP bed scholarship
Dipartment Social Welfare Department, Uttar Pradesh
Course Bed Course
Session 2025-26
Category Sarkari Scholarship
Location  Uttar Pradesh (UP)
beneficiary cast General, OBC, SC, ST & Minority, etc.
UP CM helpline 1076
Customer care number 0522-353 8700
Official website scholarship.up.gov.in

UP Bed Scholarship Latest Update

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित यूपी स्कॉलरशिप योजना सत्र 2024-25 के तहत ऑनलाइन आवेदन आवेदन 1 जुलाई 2024 अंतिम तिथि तक आवेदन करने वाले छात्रों का पैसा लगभग जारी कर दिया गया है परन्तु कुछ छात्र ऐसे है जिनको स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिला है वह सभी छात्रों को आवेदन करने का पुनः मौका मिल रहा है छात्रवृति से वंचित छात्र 27 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद योग्य छात्रों की छात्रवृति जारी की जाएगी ।

UP Bed Scholarship
UP Bed Scholarship

Document required for Up bed Scholarship 2025

  • 1) Digi locker I’d
  • 2) Aadhar card [Mobile no link ]
  • 3) Mobile Number
  • 3) Email I’d
  • 4) Photos
  • 5) 10th & 12th Markseet, other
  • 6) Previous marksheet
  • 7) Income Certificate [ आय प्रमाण पत्र]
  • 8) Caste certificate [जाति प्रमाण पत्र]
  • 9) Bank passbook ( खाता संख्या )
  • 10) Domicile certificate[ निवास प्रमाण पत्र)
  • 11) fees rsid (फीस रसीद)

Up bed scholarship Registration 2025

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग की आधिकारित वेबसाइट पर विजिट करे
  • इसके बाद होम पेज पर “स्टूडेंट” विकल्प पर क्लिक करे
  • इसके बाद “Registration ” लिंक पर क्लिक करे
  • अब आपकी स्क्रीन पर सभी कास्ट केटेगरी के अनुसार लिंक पर क्लिक करे
  • अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायगा, जिसमे अपनी सभी बेसिक जानकारी को दर्ज
  • अब अपना पासवर्ड बनाए, तथा सबमिट बटन पर क्लिक करे
  • अंत मे आपकी स्क्रीन पर यूपी बीएड रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड खुल जायगा।

How to apply online for up bed scholarship?

  • यूपी स्कॉलरशिप बीएड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग की आधिकारित वेबसाइट पर विजिट करे
  • होम पेज पर आने के बाद student विकल्प मे fresh login और renewal login पर क्लिक करे
  • अब अपनी ओटीआर नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
  • अब अपना यूपी बीएड स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म खुल जायगा, जिसमे सभी जानकारी को दर्ज करे
  • अब अपने सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा
  • अब सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट कर दे
  • अब अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल के अपने सस्थान मे जमा करवा दे ।

Renewal प्रक्रिया

जिन छात्रों ने उत्तर प्रदेश मे यूपी स्कॉलरशिप 2024 मे आवेदन किया है अब अपनी छात्रवृति 2025 मे नवीनीकरण करना चाहते है वे छात्रवृत्ति एवं शुल्क पूर्ति ऑनलाइन प्रणाली कि वेबसाइट पर OTR रजिस्ट्रेशन और पिछले सत्र के रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करके बीएड छात्रवृति रिन्यूअल कर सकते है। रिन्यूअल करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करे-

  •  सबसे पहले उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति वेबसाइट पर जाए।
  •  इसके बाद स्टूडेंट विकल्प मे रिन्यूअल लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना ओटर नंबर तथा रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड लॉगिन करे।
  •  इसके बाद अपना व्यक्तिगत विवरण तथा आवश्यक जानकारी को अपडेट करें।
  •  इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज पीडीएफ को अपलोड करें।
  •  इसके बाद संस्था में जमा करने हेतु प्रिंट करें बटन पर क्लिक करें।
  •  अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने संस्था में जमा करवा दें।

Up Bed scholarship status Kaise Check Kare?

यूपी बीएड छात्रवृति स्थिति को pfms कि आधिकारित वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन आईडी और सुरक्षा कोड़ को डालकर आसानी से चैक किया जा सकता है चैक करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करेः

  • सबसे पहले सार्वजनिक वित्तीय प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
  • होम पेज पर “पेमेंट स्टेटस” लिंक पर क्लिक करे
  • अब “know your payment” लिंक पर क्लिक करे
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन और सुरक्षा कोड़ को दर्ज
  • अंत मे सबमिट बटन पर क्लिक करे, अब आपकी स्क्रीन ओर स्टेटस खुला जाएगा ।

up bed scholarship amount

Update soon.

Important link

Registration Click here
Apply online Click here
Home Click here

Up bed scholarship last date 2025?

Ans. The last date to apply online for UP B.Ed Scholarship for the session 2025-26 for Gen, OBC, Min category students is December 20, 2025. For SC, ST, the last date is March 31, 2026 (Expected).

Leave a Comment