UP Scholarship Correction – स्कॉलरशिप आवेदन पत्र संसोधन कैसे करे

Up Scholarship Correction 2025: उतर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य मे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए यूपी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई। छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जुलाई 2025 से शुरू किए गये थे। ऐसे मे जिन छात्रों ने 2025-26 सत्र मे यूपी छात्रवृति के लिए आवेदन किया है, और फॉर्म मे कोई गलती हो गई है, तो इसके लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा आवेदन संसोधित (करेक्शन) करने के लिए अवसर प्रदान कर रहा है। यहाँ पर हम आपको बताएगे कि यूपी छात्रवृति आवेदन संसोधित कैसे करे, क्या-क्या सुधार कर सकते है, अंतिम तिथि क्या है, इत्यादि विषय पर विस्तार से जानकारी निचे उपलब्ध है ।

यूपी छात्रवृति – करेक्शन क्यों जरूरी?

उतर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृति योजना को कुल दो पार्ट मे बांटा गया है जिसमे पहला Pre-Matric (9th,10th) और दूसरा Post Matric (11, 12, स्नातक और स्नात्तकोत्तर) छात्रवृति है। सामान्य, OBC, SC, ST और Minority श्रेणी के छात्र जिन्होंने कक्षा 9 से स्नात्तकोत्तर तक किसी भी पाठ्यक्रम के आवेदन किया है परन्तु भूल से फॉर्म मे नाम, पता, लिंग, धर्म, जन्म दिनांक या अन्य किसी प्रकार कि त्रुटी हो गई है तो आपकी छात्रवृति रिजेक्ट हो सकती है। अगर आपकी स्कॉलरशिप फॉर्म गलती हो गई है तो आप इसमें संसोधन कर कर सकते है।

करेक्शन तिथि

आवेदन शुरू होने कि तिथि: कक्षा 9, 10, 11 और 12 के लिए 2 जुलाई 2025, स्नातक और स्नात्तकोत्तर के लिए 10 जुलाई 2025 I

आवेदन कि अंतिम तिथि: कक्षा 9 से 12 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2025 (30 अक्टूबर 2025), स्नातक और पिजी के लिए 20 दिसंबर 2025 l

संसोधन विंडो: 

छात्रवृति वित्तीय वर्ष 2025-26 वित्तीय वर्ष 2024-25
कक्षा 9 से 12वी छात्रवृति करेक्शन तिथि 18 नवंबर से 28 दिसंबर 2025
पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति करेक्शन तिथि 23 से 28 जनवरी 2026 11 से 18 दिसंबर 2025

आवेदन पत्र क्या -क्या संसोधन कर सकते है?

छात्रवृति आवेदन पत्र कुछ सामान्य गलतिया जिसको ठीक किया जा सकता है वह निम्न प्रकार उल्लेखित है –

  • माता -पिता के नाम मे स्पेलिंग संबंधित गलती होना ।
  •  जन्मतिथि गलत होना
  •  जाति/ श्रेणी (Gen कि जगह OBC) संबंधित गलती होना
  • बैंक अकाउंट नंबर, IFSC code और आधार नंबर सम्बंधित त्रुटी होना
  •  कॉलेज का नाम, कोर्स, अंक तालिका विवरण मे गलती होना
  •  इसके अलावा आवश्यक दस्तावेज – आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और फोटो अपलोड सम्बंधित त्रुटी होना इत्यादि ।

अगर आपकी ऊपर दिए गये विषय सम्बंधित किसी भी प्रकार छात्रवृति फॉर्म मे त्रुटी है तो इसे आवेदन कि अंतिम से पूर्व संसोधित कर ले।

यूपी स्कॉलरशिप आवेदन संशोधन कैसे करे?

उतर प्रदेश छात्रवृति एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है और इसके लिए किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं रखा गया है। सभी Pre Matric और Post Matric छात्र अपनी छात्रवृति सुधार करने के लिए निचे दिए गये चरणों का पालन करे-

सबसे पहले, छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारित वेबसाइट Url/link https://scholarship.up.gov.in पर विजिट करे।

छात्रवृति पोर्टल के होम पेज पर “Student” विकल्प मे अपनी छात्रवृति केटेगरी (प्री-मेट्रिक या पोस्ट मेट्रिक) का चुनाव करे।

Student

इसके बाद, अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या, OTR नंबर और पासवर्ड डालकर Login करे ।

UP Scholarship Login Form

इसके बाद आपका यूपी छात्रवृति आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जहाँ पर आप अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ, आय प्रमाण पत्र, स्कूल या महाविद्यालय चुनाव त्रुटी मे करेक्शन कर सकते हो।

आवेदन पत्र को संशोधित करें

सभी संसोधित विवरण को चैक करने के बाद अंतिम रूप से फॉर्म को “Submit” कर दे ।

अब, आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल ले और अपने विद्यालय या सम्बंधित सस्था मे फॉर्म को अंतिम तिथि से पूर्व जमा करवा दे।

Important Link

Uttar Pardesh Scholarship Application Correction Link Click here
Home Click here

 

What is the UP Scholarship Correction Date?

Ans. Scholarship correction date for classes 9, 10, 11 and 12 included in Pre-Metric is from 18 November to 28 December 2025 and graduate and post-graduate scholarship correction in Post-Metric can be done from 23 to 28 January 2026.

यूपी छात्रवृति करेक्शन अंतिम तिथि क्या है?

ans. उतरप्रदेश मे अध्ययन करने वाले वे सभी छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 9 से 12 तक आवेदन किया है वह सभी छात्र आवेदन त्रुटी को 28 दिसंबर 2025 तक संसोधन कर सकते है इसके अलावा अन्य किसी भी पाठ्यक्रम के आवेदन करने वाले छात्रा 28 जनवरी 2026 तक संसोधन कर सकते है

 

 

Leave a Comment