UP Scholarship Status 2025

UP Scholarship Status: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यूपी स्कॉलरशिप सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने वाले सभी छात्र-छात्राएंओ का Current Status सितम्बर 2025 मे जारी कर दिया गया है। इसके अलावा जो छात्र उतर प्रदेश छात्रवृति payment status check करना चाहते है तो आज हम आपको उत्तर प्रदेश छात्रवृति स्थिति (Status) को चैक करने के बारे बताएगे। अगर आपने यूपी छात्रवृति के लिए किसी भी पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो यहाँ पर आप आसानी से अपने स्टेटस को चैक कर सकते है।

UP-Scholarship-Status
UP Scholarship Status

UP Scholarship Status 2025

समाज कल्याण विभाग, उतर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य मे अध्ययन करने वाले Pre Matric और Dashmottar के सभी छात्रों के लिए उतर प्रदेश छात्रवृति योजना कि शुरुआत कि गई । ऐसे छात्र जिन्होंने यूपी छात्रवृति सत्र 2025-26 मे अपना आवेदन सत्यापन किया है। उनका UP Scholarship Current Status 2025 जारी कर दिया गया है छात्र विभाग कि आधिकारित वेबसाइट https//:scholarship.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर, OTR नंबर और पासवर्ड से Login करके आवेदन स्थिति चैक कर सकते है।

Up Scholarship Application Status चैक प्रक्रिया-

UP-Scholarship-Current-Status

  • सबसे पहले छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश कि आधिकारित वेबसाइट पर विजिट करे 
  • होम पेज आने के बाद “Student” विकल्प पर क्लिक करे
  • इसके बाद अपने पाठ्यक्रम के अनुसार fresh login और renewal login का चुनाव करे
  • अब अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्म दिनांक, पासवर्ड और सुरक्षा कोड डालकर Login करे
  • अब आपकी स्क्रीन पर यूपी छात्रवृति आवेदन स्थिति खुल जाएगी ।
  • निचे स्क्रॉल करने के बाद “Check Current Status” बटन पर क्लिक करे
  • अंत मे आपकी स्क्रीन पर scholarship status खुल जायगा ।
👉 Up Scholarship status Check direct link

Up scholarship Status 2023-24 कैसे चैक करे?

सबसे पहले उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली की आधिकारित वेबसाइट पर विजिट कर

होम पर आने के बाद “status” विकल्प पर क्लिक करें

यहां पर अब आपके स्क्रीन पर पिछले वर्षों के स्टेटस खुल जाएंगे ।

अब यह पर “ Application Status 2023-24 ” लिंक पर क्लिक करे

अब आपकी स्क्रीन पर स्टेटस लॉगिन पेज खुल जायगा, जहाँ पर आपको अपना Registration number और जन्म दिनांक एवं सुरक्षा कोड़ को डाले

अंत मे सबमिट बटन पर क्लिक करे

अंत मे आपकी स्क्रीन पर यूपी स्कॉलरशिप आवेदन स्थिति 2023-24 खुल जायगा ।

PFMS से UP Scholarship Status कैसे चैक करे?

सबसे पहले विद्या प्रबंधन प्रणाली (pfms) की आधिकारित वेबसाइट पर जाएं

होम पेज पर आने के बाद “पेमेंट स्टेटस” विकल्प पर क्लिक करें

इसके बाद “know your payment” लिंक पर क्लिक करे

Know Your Payment

इसके बाद अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और सुरक्षा कोड डालकर लॉगिन करे

PFMS UP Scholarship Status

अब आपकी स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश pfms स्टेटस खुल जायगा ।

Important Link

Up scholarship pfms status check link Click here
Up Scholarship beneficiary status link Click here
Up Scholarship Application status Click here
Home Click here

 

Up Scholarship status कैसे चैक करे

Ans. Up scholarship स्टेटस समाज कल्याण विभाग कि आधिकारित वेबसाइट पर Status लिंक पर क्लिक करके अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म दिनांक डालकर चैक कर सकते है ।

 

Leave a Comment