UP Scholarship Kab Tak Aaegi 2025

UP Scholarship Kab tak aaegi 2025: उत्तर प्रदेश सरकार, समाज कल्याण विभाग द्वारा द्वारा संचालित यूपी स्कॉलरशिप सत्र 2025 के लिए प्री मेट्रिक और पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति के लिए ऑनलाइन फ्रेश आवेदन और रिन्यूअल आवेदन करने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप का इंतजार कर रहे है। यूपी स्कॉलरशिप कक्षा 9,10,11 और 12वी के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जुलाई 2025 से शुरू किए गए थे और 30 अक्टूबर 2025 तक अंतिम आवेदन किया गया था। तथा Post Matric than Intermidate छात्रों के लिए 10 जुलाई से 20 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते है परन्तु कुछ कोर्स के लिए तथा SC, ST के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कि अंतिम तिथि 31 मार्च 2026 तक आवेदन किए जा सकेंगे। यहाँ पर आपके आवेदन के अनुसार सभी कि स्कॉलरशिप कब तक आएगी, इसके बारे मे विस्तार जानकारी दी जाएगी ।

up scholarship kab Aayega 2025
up scholarship kab Aayega 2025

UP Scholarship Kab tak aaegi 2025

यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र अपनी छात्रवृति लेटेस्ट अपडेट आधिकारित वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर चैक कर सकते है।

UP Scholarship 2024-25 Overview

Name UP Scholarship
Dipartment Social Welfare Department
Year 2025
Category Scholarship
Type Pre-Matric & Post Matric
Mode Online
Category Scholarship
Location Uttar Pardesh
Helpline number
Official website scholarship.up.gov.in

 

UP Scholarship Kab tak aaegi Latest News

यूपी स्कॉलरशिप 2024-25 मे आवेदन करने वाले सभी छात्रों कि छात्रवृति समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी कर दी गई है परन्तु कुछ छात्र ऐसे है जिनकी छात्रवृति का पैसा अभी उनके बैंक अकाउंट मे नहीं आया है आपको बता दे जिन छात्रों ने 31 मार्च 2025 तक आवेदन किया है उनका पैसा लगभग सभी छात्रों का बैंक अकाउंट मे डाल दिया गया है कुछ स्कॉलरशिप से वंचित छात्रों का पैसा 31 सितम्बर 2025 तक डाल दिया जाएगा।

ऐसे छात्र जिन्होंने वर्तमान सत्र 2025-26 मे यूपी छात्रवृति के लिए कक्षा 9, 10, 11 और 12वी के लिए आवेदन किया है उन सभी Gen, OBC, Min, SC, ST और अन्य श्रेणी के छात्रों का पैसा 27 दिसंबर से 31/12/2025 तक सभी के बैंक खाते मे भुकतान कर दिया जाएगा ।

Post Matric other than Intermidate (स्नातक और डिप्लोमा)

ऐसे छात्र जिन्होंने स्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए वर्तमान सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृति के लिए आवेदन किया है उन सभी छात्रों की स्कॉलरशिप 2 चरणों मे जारी की जाएगी, अगर आप SC, ST श्रेणी के छात्र है तो आपकी छात्रवृति कुल चार चरणों जारी की जायगी । जिसकी जानकारी निचे विस्तार से दी गई है।

UP Scholarship 2025, 1st & 2nd installment Ka Pesa Kab tak aayega: Gen, OBC, Minority

यूपी स्कॉलरशिप 2025-26 के लिएस्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र यूपी स्कॉलरशिप 1st installment छात्रवृति का इंतजार कर रहे है। आपको बता दे कि 1st इन्सटॉलमेंट का पैसा राज्य सरकार द्वारा 15 से 24 जनवरी 2026 को बैंक खाते मे भेजा जाएगा।, Gen, OBC, Minority 2nd Installment कि राशि 12 से 26 मार्च 2026 को जारी किया जाएगा।

यूपी स्कॉलरशिप 2nd installment का पैसा कब आएगा? उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2025 2nd installment पैसा केंद्र सरकार द्वारा 2 मई 2025 को जारी कर दिया गया है जिनका नहीं आया है उनका जल्द ही जारी किया जाएगा ।

UP Scholarship SC, ST Ka Pesa Kab tak aayega?

उतर प्रदेश मे अध्ययन करने वाले SC और ST श्रेणी के छात्र जिन्होंने यूपी छात्रवृति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 मे स्नातक और डिप्लोमा के लिए आवेदन किया है उन सभी छात्रों कि राशि कुल चार चरणों मे जारी कि जाएगी। जो निम्न प्रकार उल्लेखित है-

यूपी स्कॉलरशिप SC और और ST श्रेणी के छात्रों कि छात्रवृति समाज कल्याण विभाग (छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्रणाली, उत्तर प्रदेश) द्वारा प्रथम चरण कि राशि 15/12/2025, द्वितीय चरण कि राशि 24 जनवरी 2026, तीसरे चरण कि राशि 30 मार्च 2026 और चौथे चरण कि राशि 22/06/2026 को जारी कि जाएगी ।

UP Scholarship Status kaise Check kare

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति भुकतान स्थिति चैक करने के लिए सबसे पहले pfms कि आधिकारित वेबसाइट पर विजिट करे

होम पेज पर “Payment status” लिंक पर क्लिक करे

अब “Know your payment” लिंक पर क्लिक करे

अब अपनी एप्लीकेशन आईडी और सुरक्षा कोड़ को डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करे

अब आपकी स्क्रीन पर up Scholarship status खुल जाएगा ।

UP Scholarship important Link

Up scholarship Payment status kaise Check kare Click here
Up Scholarship Status kaise Check kare Click here
Up scholarship Current Status Kaise Check kare Click here
Visit to home Click here

Leave a Comment