Up Scholarship Registration 2025: अगर आप उत्तर प्रदेश, यूपी स्कॉलरशिप के लिए किसी भी पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से आधिकारित वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर login करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यहाँ पर General, OBC, SC, ST, Minority किसी भी कास्ट से बिलोंग करते है और UP Scholarship Registration करना चाहते है तो यहाँ पर विस्तार से जानकारी दी गई है ।
UP Scholarship Registration 2025
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से यूपी स्कॉलरशिप योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी छात्रों को अपनी शिक्षा प्राप्त के दौरान आने वाली आर्थिक कठनाई के निजात पाने के लिए यूपी स्कॉलरशिप योजना कि शुरुआत कि गई है । जिससे सभी छात्रों को आर्थिक सहायता मिल सके । यहाँ पर यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आप अपने पाठ्यक्रम के अनुसार आवेदन कर सकते है

UP Scholarship Registration 2025-26: important date
Event | date |
Application Start | 2 july 2025 |
Last Date for Registration | 30 October 2025 |
Complete Form Last Date | 31 October 2025 |
Hard Copy Submit to College Last Date | 04 November 2025 |
Correction Date | 18 November 2025 |
Correction Last Date | 21 November 2025 |
Official website | scholarship.up.gov.in |
UP Scholarship Fresh Registration कैसे करे
सबसे पहले समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश कि आधिकारित वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर विजिट करे
होम पेज पर आने के बाद “Student” विकल्प का चयन करे
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर “Registration” विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे
अब आपकी स्क्रीन स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पेज पर समान्य, OBC, Sc, ST और minority श्रेणी के अनुसार बॉक्स दिखाई देगा, जिसमे सभी पाठ्यक्रम का लिंक दिखाई देगा ।
- Prematric (Fresh): 9th and 10th Students
- Postmatric Intermediate (Fresh): 11th and 12th Students
- Postmatric Other Than Intermediate (Fresh): Graduation, post graduation, diploma, certificate etc.
- Postmatric Other State (Fresh): Only other state.
अब अपने पाठ्यक्रम के अनुसार लिंक पर क्लिक करे
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर “Registration page” खुल जायगा।
यहाँ पर अपना जिला, शिक्षण सस्थान, वर्ग/ जाती समूह, धर्म, छात्रा का नाम, मोबाइल नंबर, हाई स्कूल उत्तीर्ण करने का वर्ष, हाई स्कूल बोर्ड आदि जानकारी दर्ज करे ।
अब अपना लॉग इन पासवर्ड बनाए
अब निचे दिया गया, सुरक्षा कोड़ को दर्ज करे
इसके बाद “Generate OTP” बटन पर क्लिक करे
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी आया होगा, उस ओटीपी को दर्ज करे तथा submit बटन पर क्लिक करे।
इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म कम्पलीट हो जायगा । और आपकी स्क्रीन पर यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन स्लिप खुल जाएगी ।
स्लिप मे रजिस्ट्रेशन संख्या, सत्र, जिला (जहाँ छात्र/छात्रा अध्ययनरत है), शिक्षण संस्थान, वर्ग/जाति समूह, धर्म, छात्र/छात्रा का नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, लिंग, विवाहिता की स्थिति में यदि नाम में परिवर्तन है, तो आधार में अंकित परिवर्तित नाम और जन्मतिथि आदि विवरण उपलब्ध होगा ।
Up Scholarship Registration Number कैसे पता करे?
अगर आपने यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया है और अपना Registration Number को भूल गये है तो आप यहाँ पर निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने रजिस्ट्रेशन नंबर पुनः प्राप्त कर सकते है ।
सबसे पहले यूपी स्कॉलरशिप कि आधिकारित वेबसाइट पर जाए
होम पेज पर “Student” ऑप्शन का चुनाव करे
अब आपकी स्क्रीन पर तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे “Registration” विकल्प पर क्लिक कर दे ।
अब आपकी स्क्रीन पर स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पेज मे सभी कास्ट के अनुसार, सभी पाठ्यक्रम दिखाई देंगे जिसमे अपने पाठ्यक्रम का चुनाव करे
अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायगा । जिसमे मांगी गई सभी आवश्यक विवरण को दर्ज करे ।
अब निचे “सबमिट” बटन पर क्लिक करे
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक “Error” आ जायगा, जिसमे लिखा हुआ होगा, कि आपका रजिस्ट्रेशन पहले से हि हुआ है और निचे आपकी स्क्रीन पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देगा ।
Important link
Registration link | Click here |
Home | Click here |