Up Scholarship Renewal आवेदन प्रक्रिया 2025

Up Scholarship Renewal (नवीनीकरण) 2025: उतर प्रदेश राज्य मे अध्ययन करने वाले सभी वर्ग (SC, ST, OBC, Gen, Min) के छात्रों के लिए उतर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य मे यूपी छात्रवृति योजना कि शुरुआत कि गई। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना का मौका दिया जाता है। ऐसे मे जिन छात्रों ने पिछले वर्ष यूपी छात्रवृति हेतु आवेदन किया है और इस वर्ष यूपी छात्रवृति 2025 नवीनीकरण  करना चाहते है। वह आसानी से आधिकारित वेबसाइट पर कर सकते है। यहाँ पर हम छात्रवृति नवीनीकरण (Renewal) आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, लास्ट डेट इत्यादि, के बारे मे निचे विस्तार से जानकारी उपलब्ध है ।

Up Scholarship renewal 2025

उतर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा यूपी छात्रवृति सत्र 2025-26 के लिए नवीनीकरण आवेदन 2 जुलाई 2025 से शुरु कर दिए गए है वे छात्र जो अपनी छात्रवृति रिन्यूअल करना चाहते है वे सभी छात्रा छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली पोर्टल पर अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर यूपी स्कॉलरशिप 2025 रिन्यूअल कर सकते है।

Up Scholarship Renewal Overview

विभाग समाज कल्याण विभाग, उतर प्रदेश
योजना यूपी छात्रवृति योजना 202-26
स्टेटस Available
सत्र 2025-26
पोस्ट नाम यूपी स्कॉलरशिप रिन्यूअल
टाइप प्री और पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति
कोर्स 9,10,11,12 एवं स्नातक और डिप्लोमा
हेल्पलाइन

Uttar Pardesh Scholarship Renewal Latest News

उतर प्रदेश, यूपी बोर्ड से अध्ययन करने वाले कक्षा 9,10,11 और 12वी के छात्रों के लिए उतर प्रदेश छात्रवृति ऑनलाइन रिन्यूअल प्रक्रिया 2 जुलाई से अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रखी गई है। इसके अलावा डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले सभी छात्र 10 जुलाई से अंतिम 20 दिसंबर 2025 तक यूपी छात्रवृति रिन्यूअल 2025 कर सकते है।

Document required for UP Scholarship Renewal 2025

उतर प्रदेश छात्रवृति 2024-25 रिन्यूअल करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज कि आवश्यकता होगी-

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नवीनतम मार्कशीट
  • शुल्क रसीद
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • OTR ID
  • आवेदन पत्र प्रिंटआउट

पात्रता मापदंड

  • उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • पिछले वर्ष छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कीया हुआ होना चाहिए
  • सामान्य/OBC 2 लाख, SC, ST 2.5 लाख और अल्पसंख्यक अभ्यर्थी के परिवार कि वार्षिक आय 2 लाख तक होनी चाहिए ।

Up Scholarship 2024-25 Renewal

उतर प्रदेश मे छात्रवृति योजना का लाभ ले रहे सभी छात्र एवं छात्रा वर्तमान सत्र 2025-26 के लिए अपनी छात्रवृति को रिन्यूअल करना चाहते है या फिर यहाँ सोच रहे है कि up scholarship renewal form kaise bhare / up scholarship form renewal kaise kare तो आप निचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से अपनी उतर प्रदेश स्कॉलरशिप 2025-26 रिन्यूअल कर सकते है। इसके अलावा यूपी छात्रवृति नवीनीकरण तारीख दी गई है।

UP Scholarship Renewal: Important Date

Uttar Pardesh Scholarship Pre (9th/10th) & Post Matric (11th/12th) छात्रवृति नवीनीकरण तिथि निम्न प्रकार उल्लेखित है-

  • Renewal Scholarship Application Start Date: 02 July 2025
  • Renewal Apply Online Last Date: 30 October 2025
  • Renewal Complete Form Last Date: 31 October 2025
  • Renewal Form Submit Hard Copy in Institute Last Date: 04 November 2025
  • Send Renewal Scholarship in Bank Account Date: 31 December 2025

Post Matric Other than Intermediate (UG/PG/diploma) Scholarship Renewal date-

  • Up Scholarship renewal Application Start Date: 10 July 2025
  • Apply Online Last Date: 20 December 2025
  • Complete Form Last Date: 20 December 2025
  • Submit Hard Copy in Institute Last Date: 24 December 2025
  • Send Renewal Scholarship in Bank Account Date: 24 January 2026

UP Scholarship Renewal आवेदन प्रक्रिया-

यूपी स्कॉलरशिप 2024-25 को सत्र 2025-26 के लिए नवीनीकरण (renewal) करने के लिए सबसे पहले समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर विजिट करें ।

इसके बाद वेबसाइट के home page पर Login सेकंशन मे “STUDENT” link – https://scholarship.up.gov.in/students.aspx पर क्लिक करे।

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया Renewal window खुल जाएगा, जिसमे Renewal Login विकल्प का चयन करे।

अब आपकी स्क्रीन पर up scholarship renewal direct link दिखाई देगा, जिसमे से रिन्यूअल लॉगिन लिंक मे से अपने पाठ्यक्रम के अनुसार लिंक पर क्लिक करे ।

UP-Scholarship-Renewal

  • Prematric Students (प्री-मैट्रिक छात्र): कक्षा 9 व 10वी मे अध्ययन करने वाले छात्र इस विकल्प के माध्यम से छात्रवृति रिन्यूअल कर सकते है।
  • Postmatric Students (पोस्ट मैट्रिक छात्र): इस विकल्प के माध्यम से कक्षा 11 एवं 12वी के छात्र छात्रवृति को रिन्यूअल कर सकते है।
  • Postmatric Other-than Inter Students (पोस्ट मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) छात्र): ऐसे छात्र जो स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर मे अध्ययन कर रहे है वे इस विकल्प का उपयोग कर सकते है।
  • Postmatric Other State Students (पोस्ट मैट्रिक अन्य राज्य छात्र)

इसके बाद फिर एक नया पेज खुलेगा, जहाँ पर अपना आवेदन का प्रकार (नवीनीकरण ), पाठ्यक्रम (Renewal) पूर्वदशम (9/10)और दशमोत्तर (11,12 एवं स्नातक और स्नात्तकोत्तर), रजिस्ट्रेशन नंबर, OTR संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा कोड़ (Security Code) डालकर Submit बटन पर क्लिक करे ।

UP Scholarship Renewal Login

अब आप अपनी पिछले वर्ष छात्रवृति पोर्टल dashboard (Status) खुल जाएगा, जिसमे “आवेदन पत्र संशोधित करें ” विकल्प पर क्लिक करके सभी विवरण को up scholarship 2025 के अनुसार अपडेट कर सकते है।

इसके बाद संस्था में जमा करने हेतु प्रिंट करें विकल्प पर क्लिक करके अपने फार्म को अपने संस्था में जमा करवा दें।

Important links

Up Scholarship Pre Matric Renewal Login Click here
Up Scholarship Post Matric Renewal login Click here
Up Scholarship Post Matric other than Intermidate Renewal login Click here
Up Scholarship Post Matric other state Renewal login Click here
Home Click here

 

Helpline number

  • सामाजिक कल्याण (SC/सामान्य) हेल्पलाइन: 0522-3538700, टॉल फ्री न-14568.
  • पिछड़ा वर्ग (OBC) हेल्पलाइन: 0522-2288861, टॉल फ्री न-1800-180-5131.
  • अल्पसंख्यक कल्याण हेल्पलाइन: 0522-2286150, 0522-2286470, टॉल फ्री न 1800-180-5229.
  • मुख्यमंत्री (CM) हेल्पलाइन नंबर:1076

मैं यूपी छात्रवृति रिन्यूअल कैसे करू?

Ans. प्री मेट्रिक या पोस्ट मेट्रिक उतर प्रदेश छात्रवृति नवीनीकरण के लिए अपना पिछले वर्ष का रजिस्ट्रेशन नंबर, OTR नंबर और पासवर्ड से Renewal login करे, इसके बाद अपना विवरण अपडेट करे और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म Submit करे, अब अपना फॉर्म का हार्ड कॉपी अपनी सस्था मे जमा करवा दे।

What is the UP Scholarship Renewal Last Date?

Ans. 9/10/11/12 Class Scholarship Renewal last date – 31/10/2025 and UG/PG/ Diploma Scholarship last date- 20/12/2025.

Leave a Comment